देश में कोरोना के विस्फोटक आक्रमण से हर कोई बेहाल है। ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौत के मुंह में समा गए। बढ़ते संकट के बीच जहां चिकित्सा संस्था की कमर टूट गई है। वहीं परम पूज्य योग गुरु स्वामी रामदेव लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बता रहे हैं। परम पूज्य योग गुरु स्वामी रामदेव जहां एक तरफ योग करने की सलाह और घरेलू उपाय बता रहे हैं ताकि आम जनता कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को मजबूत कर सके। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आज हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों को 150 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को लॉन्च किया। राज्य सरकार और पतंजलि योगपीठ की ओर से बनाए गए इस अस्पताल में कोविड-19 के इलाज की पूरी सुविधा मिलेगी।
पावन धाम में बने 150 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और परम पूज्य स्वामी रामदेव ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।अब हरिद्वार जिले के गंभीर कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए अब हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा।
दूधाधारी चौक स्थित बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी अंशुल सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया कि यहां हरिद्वार के साथ आसपास के जिलों के लोग भी इलाज के लिए आ रहे हैं।
अस्पताल में सीमित संसाधनों के बीच भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले में पावन धाम के पास बने बेस चिकित्सालय को दुरुस्त कर 150 बेड का सुविधायुक्त कोविड अस्पताल तैयार कर लिया गया है।
पतंजलि और सरकार के सहयोग से बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में युद्ध स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वरिष्ठ चिकित्सक सुरेंद्र सिंह ने वार्ड में एसी लगाने का सुझाव दिया।
इस पर मदन कौशिक ने डीएम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मदन कौशिक ने बताया कि शांतिकुंज के शताब्दी अस्पताल में 25 कोविड बेड तैयार कर दिए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा थे।