कोरोनाकाल में जरुरतमंदों की मदद के लिए अध्यात्म क्षेत्र के लोग भी आगे आ रहे हैं उन्हीं महानुभावों में से एक हैं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पं. श्री प्रदीप मिश्रा जी, जिन्होनें मानव सेवा का संकल्प लिया है। जो इस कोरोनाकाल में देवदूत बनकर उभरे हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से भागवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा ने लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है। उन्होनें सीहोर में चित्तावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में एसडीएम रवि वर्मा और जिला स्वास्थय अधिकारी डां.सुधीर डेहरिया की मौजूदगी में 7 लाख कीमत की 10 ऑक्सीजन मशीन दान दी। इन मशीनों को जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया गया है। इस अति कल्याणकारी दान से एक बार में 20 लोगों को प्राण वायु दिया जा सकेगा।
इस संकटकाल में मानवता की सेवा हेतु पं. प्रदीप मिश्रा नें जिला प्रशासन से अपील की है कि प्रशासन चाहे तो विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा संचालित मंदिर परिसर में 1000 मरीजों के इलाज कराने की व्यवस्था करा सकती है। मंदिर परिसर में रहने, खाने, औषधि आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। एसडीएम रवि वर्मा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डां.सुधीर डेहरिया ने पं. प्रदीप मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके इस मानव सेवा की सराहना की।
इन 10 मशीनों से एक वक्त में 20 मरीजों को लाभ मिलेगा। हवा से ही ऑक्सीजन का निर्माण करने वाले इस उपकरण से मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलने का इंतजाम हो गया है। 80-90 सेचुरेशन वालों के काम आएगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जो वातावरण से हवा खींचकर ऑक्सीजन तैयार करके सीधे मरीज को सप्लाय करेगी।