Sanskar
Related News

वैशाख माह में जरूर करें यह काम, घर में आएगी सुख-समृद्धि और खुश होंगे भगवान विष्णु

हिंदू धर्म में वैशाख माह को सर्वोच्‍च महीनों में से एक माना गया है. इस महीने में श्रीहर‍ि की पूजा करने का व‍िशेष महत्‍व माना गया है. यह महीना अभी 26 मई तक चलेगा. मान्‍यता है क‍ि इस महीने में अगर यह काम कर ल‍िए जाएं तो भगवान व‍िष्‍णु की अपार कृपा म‍िलती है. आइए इस व‍िषय में व‍िस्‍तार से जानते हैं…

1- वैशाख के महीने को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी होती है. ऐसा करने से भक्तों पर भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है.

2- वैशाख महीने में गरीबों को दान करना शुभ माना जाता है. वास्तु अनुसार इस महीने में दान-पुण्य करने से घर में आर्थिक परेशानी नहीं होती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है. इस महीने में अन्न, जल, दूध, फल का दान करें जिससे पुण्य की प्राप्ति होती है. इस महीने में गरीबों, साधु, महात्मा तथा ब्राह्मणों को भोजन जरूर करवाएं और उन्हें जरूरत की वस्तुएं दान करें.

3- वैशाख के महीने में पवित्र नदी के जल से स्नान करना शुभ माना जाता है. इस माह सूर्योदय से पूर्व स्नान करें. यदि आप नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो गंगा जल से स्वयं को पवित्र करें. इस माह गंगाजी या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते अभी यह करना संभव नहीं है. इस महीने में विधिवत पवित्र स्न्नान करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. पवित्र स्नान करने से पूर्वजों का भी आशीर्वाद मिलता है.

4- पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु को खुश करने के लिए सूर्य को अर्घ्य देना जरूरी होता है. वास्तु अनुसार ऐसा करने से कई जन्मों के फलों के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. सूर्य नारायण की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को नियमित सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए.

5- वैशाख के महीने में तुलसी की पूजा जरूर करनी चाहिए. इसका अपना विशेष मह्तव होता है. भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है इसलिए इस महीने में तुलसी पूजन से विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस महीने में तुलसी जी को जल चढ़ाएं और उनके सामने दीपक प्रज्ज्वलित करें.

6- पीपल के पेड़ में पितरों और भगवान दोनों का वास होता है. वैशाख महीने में विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें. इसके लिए आप पीपल में नियमित रूप से जल चढ़ाएं और संध्या काल में दीप जलाएं.

7- वैशाख के महीने में शिव लिंग की पूजा भी विशेष रूप से करनी चाहिए. वास्तु अनुसरा इस महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करें और दूध चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.