Sanskar
Related News

Positive Story : मुंबई के एक नौजवान ने इस महामारी के समय लोगों को बचाने का उठाया जिम्मा, जानिए कैसे करा रहे हैं उपलब्ध प्लाज्मा

देश इस समय बुरे वक्त से गुजर रहा है। कोरोना जैसी महामारी ने सभी को तोड़ कर रख दिया है। सही समय इलाज न मिल पाने के कारण कितने घरों में मातम छाया हुआ है। जहां कुछ लोग इस संकट से उभर ने कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ परिजन अपने किसी अपनों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में कोरोना मरीजों के लिए सबसे अहम भूमिका निभा रही है ऑक्सीजन और ब्लड प्लाज्मा. जिनकी किल्लत का सामना देश को करना पड़ रहा है. ऐसे में मुंबई के रहने वाले सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी की फील्ड में काम कर रहे हैं चंचल कुमार ने सामने आकर लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया है।

पिछले साल जब कोविड आया और लोगों को ब्लड प्लाज्मा की जरूरत पड़ने लगी, तभी से चंचल एक ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर प्लाज्मा डोनेट कराने और लोगों को उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे हैं। पिछले तीन से चार महीने में उनकी टीम 6 हजार से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध करा चुकी है।

वे कहते हैं कि अभी हमारी टीम में 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर वर्किंग प्रोफेशनल हैं। जबकि कई अभी पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से कई वॉलंटियर्स भी हमसे जुड़े हैं। चंचल के मुताबिक हर दिन 150 से ज्यादा लोगों की रिक्वेस्ट उनके पास प्लाज्मा को लेकर आ रही है। इनमें से ज्यादातर लोगों की मदद करने की वे कोशिश करते हैं। डोनर्स की कमी के चलते सबको प्लाज्मा उपलब्ध कराना सम्भव नहीं हो पाता है।

चंचल कहते हैं कि हम लोग अभी 17-18 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं, क्योंकि लोगों की जान बचाना जरूरी है। हम अपनी जॉब के साथ इस काम पर फोकस कर रहे हैं। हम लोगों ने अपनी-अपनी शिफ्ट बांट ली है। जॉब की ड्यूटी के बाद जो भी वक्त हमारे पास बचता है, उसे हम इस काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद दिलाने का काम कर रहे हैं।

चंचल कहते हैं कि प्लाज्मा डोनेट करने वाले और प्लाज्मा की जिसे जरूरत है, दोनों तरह के लोग हमारी वेबसाइटwww.friends2support.org के जरिये या हमारे ऐप के माध्यम से अपनी रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं। उसके लिए वेबसाइट पर डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन दी गई है। इसके बाद लोकेशन के हिसाब से हमारी टीम उसकी मॉनिटरिंग करती है और फिर डोनर्स और डिमांड करने वालों की सेपरेट लिस्ट तैयार की जाती है। वे कहते हैं कि हम लोग सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर लगातार कैंपेन करते रहते हैं। लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अवेयर करते रहते हैं।

जैसे मान लीजिए कि भोपाल में किसी को प्लाज्मा की जरूरत है, तो वह व्यक्ति अपनी डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन के साथ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगा। उसके बाद हमारी टीम वहां के उपलब्ध डोनर्स से कॉन्टैक्ट करेगी। डोनर्स से बातचीत होने के बाद किसी हॉस्पिटल में जाकर वह प्लाज्मा डोनेट कर देगा। इसके साथ ही हमने अपनी वेबसाइट पर लोकेशन वाइज लिस्ट डाल रखी है। लोग चाहें तो खुद भी डोनर से बात करके प्लाज्मा की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।