देश में कोरोना वायरस का कहर कोहराम मचा रहा है. एक हफ्ते में कोरोना का पीक देखा गया है. हालांकि रविवार को नए मरीजों का आंकड़ा 5 दिन में पहली बार 4 लाख के नीचे आया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 3,754 लोगों को इस दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 53 हजार 818 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है.
कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575
कुल डिस्चार्ज- 1 करोड 86 लाख 71 हजार 222
कुल मौत- 2 लाख 46 हजार 116
एक्टिव केस- 37 लाख 45 हजार 732
कुल टीकाकरण- 17 करोड़ 01 लाख 76 हजार 603 लोगों को वैक्सीन दी गई
रविवार का आंकड़ा
इससे पहले शनिवार को 4 लाख 3 हजार 738 नए केस सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को 4 लाख 1 हजार 78 नए केस आए थे. अभी तक देशभर में कुल 17 करोड 1 लाख 76 हजार 603 टीका लग चुका है.
ओडिशा में एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा में पिछले 24 घंटो में 10 हजार 31 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 94 हजार 760 हो गया है.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा की है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस वायरस को काबू किया जाए. इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.