आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है और स्वर्ण की खरीदारी करने की भी परंपरा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से घर में धन, वैभव और समृद्धि बढ़ती है और जातक के जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती है. अक्षय तृतीया में इस बार लक्ष्मी योग भी बन रहा है जोकि काफी शुभ माना जाता है. इस योग में कोई भी नया काम करने, जमीन, जायदाद से जुड़े कामों और सोने की खरीद से शुभ फल की प्राप्ति होती है. पर कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें इस दिन करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन ऐसे कौन से कार्य हैं जिनके करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
इस दिन किसी के प्रति क्रोध की भावना नहीं रखनी चाहिए. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के बाद किसी के प्रति मन में बुरे विचार रखने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो सकती हैं.
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग होता है. इसलिए बिना स्नान किए तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.
अक्षय तृतीया के दिन स्नान आदि से निवृत होकर साफ-स्वच्छ कपड़े पहनकर ही मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के लिए शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर लौटना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन शुभ फल की प्राप्ति के लिए सोने की वस्तु जरूर खरीदें. अगर सोना खरीदना संभव न हो तो आप अपनी क्षमतानुसार किसी अन्य धातु से बनी चीज खरीद सकते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती है. इस खास मौके पर कभी भी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अलग-अलग नहीं करनी चाहिए. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.