Sanskar
Related News

डीआरडीओ ने बनाई कोरोना की दवा, केंद्र सरकार ने आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में बढ़ती मुश्किलों के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. भारत के डीआरडीओ ने कोरोना की "2 डीजी" नाम की दवा बना ली गई है. इस दवा के लिए केंद्र सरकार ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है. रक्षा मंत्रालय द्वारा ने इसकी जानकारी दी है. इस दवा की 10 हजार डोज का पहला बैच आज या कल में मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही भविष्य को देखते हुए इसके उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

हैदराबाद के के अलावा अन्य केंद्रों पर ‘2-डीजी’ का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जा रहा है. इस दवा के बारे में बताते हुए DRDO (Defence Research and Development Organisation) के एक अधिकारी ने बताया कि ये दवा कोरोना मरीजों को रिकवर होने में और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता को कम कम करती है. यानी इसे लेने के बाद मरीज कोरोना वायरस से जीतने में कम समय ले रहे हैं, जल्दी सही हो रहे हैं. दूसरी तरफ उन्हें ऑक्सीजन की भी कम ही जरूरत पड़ रही है. 

वैज्ञानिकों ने बताया कि जब कोई वायरस शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है, तो मानव कोशिकाओं को धोखा देकर अपनी प्रतियां बनाता है, साफ शब्दों में कहा जाए, तो अपनी संख्या बढ़ाता है. इसके लिए वह कोशिकाओं से बड़ी मात्रा में प्रोटीन लेता है. डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई दवा एक "सूडो" ग्लूकोज है, जो इसकी क्षमता को बढ़ने से रोकती है.