Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए, जबकि 3,874 लोगों की मौत हुई

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर पूरी तरह जारी है. बीते दिन भी ढाई लाख से ज्यादा मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए. वहीं, 3, 874 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. वर्तमान समय में कुल एक्टिव केस में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. देश में फिलहाल  31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.11 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 86 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 13 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बुधवार को कोविड के क्रमश: 34,281, 34,875, 23,160, 5,246, 34,031 और 1,209 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही इन राज्यों में क्रमश: 468, 365, 106, 71, 594 और 31 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. 

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,06,655 हो गयी है जबकि अब तक 23,306 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 11,772 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 17,24,438 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5,58,890 एक्टिव मरीज हैं. कल राज्य में संक्रमण दर 26.46 फीसदी रही जबकि मृत्युदर 1.36 फीसदी रही.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34,031 नए मरीज सामने आने से कुल मामले 54 लाख 67 हजार 537 हो गए और 594 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 84,371 हो गयी. बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गयी. अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.