Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : बीते एक दिन में आए 2.57 लाख नए केस, 4194 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते रफ्तार में पर ब्रेक लगता दिखा रहा है. हालांकि की इसका कहर अभी भी कायम हैं. क्योंकि मौत के आंकड़ों में कोई कमी नहीं आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4194 मरीजों की मौत हुई. वहीं 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 1 लाख 4 हजार 525 एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गई है.

21 मई तक देशभर में 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 14 लाख 58 हजार 895 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ 64 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20.66 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 87 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 12 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3009 नए मामले सामने आए हैं, जो 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है, जब एक दिन में 2790 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए थे. रोजाना टेस्ट पॉजिटिविटी दर में भी कमी देखी गई है, जो शुक्रवार को 5 प्रतिशत (4.76 प्रतिशत) से नीचे चली गई. 4 अप्रैल के बाद यह पहली बार है कि राष्ट्रीय राजधानी की कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है.

महाराष्ट्र में लगातार सातवें दिन 35 हजार से कम और दूसरे दिन 30 हजार से कम नए कोरोना दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 29,644 नए मामले सामने आए और 555 मौतें हुई हैं. हालांकि 44,493 रिकवरी भी हुई है. महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 55 लाख 27 हजार 92 हो गए हैं. इनमें से कुल 50 लाख 70 हजार 801 मरीज ठीक हो गए. 86,618 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. 3 लाख 67 हजार 121 लोग अभी भी संक्रमित हैं.