शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस शनि देव की पूजा अर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं. लेकिन क्या आपको यह पता है कि शमी के पेड़ की पूजा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन शमी के पेड़ की पूजा करने से शनिदेव के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है. चाहे वो साढ़ेसाती की दशा हो या फिर ढैय्या की, शमी की पेड़ की पूजा करने से इनके बुरे प्रभावों को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं शमी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में —
1. यदि कोई व्यक्ति प्रत्येक दिन शमी के वृक्ष की पूजा करता है और सरसों के तेल का दीपक जलाता है तो इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. वह शनि के कुप्रभावों से बच जाता है.
2. शनिदेव से संबंधित जीवन में जो भी समस्याएं हैं, उनके निवारण के लिए व्यक्ति को शमी के जड़ को काले धागे में बांध लें. फिर उसे अपने गले या हाथ में पहन लें.
3. शनिदेव के दोषों से जल्द मुक्ति के लिए शमी के फूल, पत्ते, जड़, टहनी और रस का इस्तेमाल करें. अवश्य लाभ मिलेगा.
4. शमी का पेड़ घर के बाहर लगाने से वास्तु दोष दूर होता है. इसे घर के बाहर ईशान कोण (पूर्वोत्तर) में लगाना सही होता है.