Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 50 दिनों में आए सबसे कम 1.52 लाख नए केस, 3128 की मौत

देश में कोरोना का कहर ह्लका पड़ता दिख रहा है. जहां एक तरफ हर दिन कम होते कोरोना के केस राहत देने वाली खबर है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े चिंतित करते हैं.  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3 हजार 128 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बीते दिन 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

आज देश में लगातार 18वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 30 मई तक देशभर में 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 10 लाख 18 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 34 करोड़ 48 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है.

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 80 लाख 47 हजार 534
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 56 लाख 92 हजार 342
कुल एक्टिव केस- 20 लाख 26 हजार
कुल मौत- 3 लाख 29 हजार 100

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 91 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 8 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्ट‍िव मामले होंगे, यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से उन 55  जिलों को राहत दी गई है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. 20 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी. ये जिले लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनोर और देवरिया हैं.