Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में बीते दिन 1.27 लाख नए मामले सामने आए, 2800 लोगों की मौत हुई

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में लगातार गिरावट आई है.  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 2800 से कम कोविड मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 2.55 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 44 केस हो चुके हैं. अब तक 3 लाख 31 हजार 895 लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है. अभी 18 लाख 95 हजार 520 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक  2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं.

कोरोना के घटते मामलों के ट्रेंड पर नजर डालें, तो पिछले कई दिनों से रोजाना केसों में 10 हजार के आसपास की कमी देखी जा रही है. अगर आने वाले 10 दिनों तक भी यही ट्रेंड रहा तो 10 जून के बाद देश में रोजाना 50 हजार से भी कम केस आएंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और कम होता जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. बताया गया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.

मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 2,02,10,889 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है. इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है.

मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक की अंतिरम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड की 21,58,18,547 खुराक लगायी जा चुकी हैं. इनमें 98,83,778 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 67,87,633 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,56,67,311 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 85,21,965 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी.

मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 2,02,10,889 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 6,64,02,012 को पहली खुराक और 1,07,15,693 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 5,88,31,736 लोगों को पहली खुराक और 1,87,74,039को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है.