अगर हम शिव पुराण के अनुसार देखें तो इसमें भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की विधियों के बारे में उल्लेख किया गया है, उन्हीं विधियों में से एक सावन महीने की रात के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाने का उल्लेख मिलता है, शिव पुराण के अनुसार शिवलिंग के पास दीपक जलाना पूजा विधि बताई गई है, अगर आप सावन महीने में शिवलिंग के पास रात के समय दीपक जलाते हैं तो इससे अपको अपने जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां नहीं होंगी, आपको धन संबधित सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगाष शिवलिंग के पास दीपक जलाने से आपको धन संबंधित फायदा प्राप्त होता है.
एक प्रचलित कथा के मुताबिक ऐसा कहा जाता है प्राचीन काल में गुणनिधि नाम का एक व्यक्ति बहुत ही निर्धन था, वह अपने और अपने परिवार के लिए भोजन की तलाश में लगा हुआ था, उसको भोजन की तलाश करते करते रात हो गई थी और वह एक शिव मंदिर में पहुंच गया था, गुणनिधि ने यह विचार किया कि रात के समय इसी स्थान पर आराम कर लेना उचित होगा लेकिन रात का समय था और वहां पर बहपत ज्यादा अंधेरा भी हो गया था.
तब उसने अंधेरे को दूर करने के लिए शिव मंदिर में उसने अपनी कमीज़ जला दी थी, रात के समय शिवलिंग तके समक्ष प्रकाश करने के फल स्वरुप उसको अगले जन्म में कुबेर देव का पद प्राप्त हुआ था, इसी वजह से ऐसा माना जाता है कि अगर व्यक्ति को धनवान बनने की इच्छा है तो सावन महीने में रात के समय शिलिंग के पास दीपक जलाना चाहिए.