मंगलवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूरे मन से बजरंगबली की पूजा की जाती है. और आज ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगलवार है. हिंदू शास्त्रों में इस दिन का बहुत महत्व है. श्रद्धालु आज के दिन व्रत रह कर पूरे विधि विधान से पूजा कर हनुमान जी को प्रसन्न करते हैं. हनुमान जी अपने भक्तों के हर कष्टों को दूर करते हैं. तभी तो उनको संकटमोचन कहा जाता है.
हिंदू धर्म में हनुमान जी को बल और बुद्धि का देवता माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों को शीघ्र फल प्रदान करते हैं, इसीलिए इन्हें कलयुग का देवता कहते हैं. ये ही एक मात्र देवता है जो आज भी अपने भक्तों की मदद के लिए जीवित हैं.
मान्यता है कि आज बड़े मंगलवार को हनुमान जी की पूजा बड़े नियम और संयम से करनी चाहिए. इस दिन भक्त यदि ये काम करें तो हनुमान जी उनकी मनोकामना पूरी करेंगें. आइये जानें ये काम.
करें ये काम पूरी होगी मनोकामना
- हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बड़े मंगलवार को बजरंग बाण का नियम पूर्वक पाठ करना चाहिए. इससे आत्म-विश्वास और साहस में वृद्धि होती है. शत्रु पराजित होते हैं.
- आज बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के दर्शन के बाद भगवान राम और माता सीता का दर्शन जरूर करें. ऐसा करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है.
- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बड़े मंगल के दिन गुलाब की माला या केवड़े का इत्र अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी कृपा भक्त पर बरसती है.
- बड़े मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में नारियल रखना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- बड़े मंगलवार को लाल रंग की रोटी खिलाएं. ऐसा करना बेहद शुभ होता है.
- बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ-साथ पीपल की पूजा भी करनी चाहिए. इससे भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है और हनुमान जी भक्त को मालामाल कर देते हैं.