Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के एक लाख से कम नए मामले आए, 24 घंटे मे 3404 मरीजों की गई जान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है. अगर कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो कोरोना की लहर फिर बढ़ सकती है. हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 91 हजार 702 नए मामले सामने आए, जबकि 3403 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं 1 लाख 34 हजार 580 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 

आज देश में लगातार 29वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 10 जून तक देशभर में 24 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 32 लाख 74 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ 42 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20.44 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 92 लाख 74 हजार 823
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 77 लाख 90 हजार 73
कुल एक्टिव केस- 11 लाख 21 हजार 671
कुल मौत- 3 लाख 63 हजार 79

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 12,207 नए मामले, 393 की मौत
देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में कल को कोरोना वायरस के 12,207 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 393 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 58,76,087 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,03,748 पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामले घटकर करीब 10,000 रह गए थे. इस साल नौ मार्च को राज्य में 9927 मामले आए थे.

दिन में कुल 11,449 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 56,08,753 हो गई है. राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.45 और मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है. राज्य में 1,60,693 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.