Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आए 51 हजार 667 नए केस, 1329 मरीजों की हुई मौत

देश में लगातार कोरोना वायरस के न ए मामले 50 लाख के ऊपर आ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के 51 हजार 667 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1 हजार 329 मरीजों की मौत हुई. बीते दिन के मामले के बाद देश में कोरोना की कुल संख्या 3 करोड़ 1 लाख 34 हजार 445 पर हो गई है. वहीं अब तक 3 लाख 91 हजार 981 लोगों की जान जा जुकी है. देश में 6 लाख 12 हजार 868 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2.91 करोड़ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

 

तमिलनाडु में कोरोना को कहर जारी

तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 6,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गई जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,901 पहुंच गई पिछले 24 घंटे में 9,046 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ राज्य में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,67,831 हो गई. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,845 हो गई है. 

 

केरल में 12 हजार नए केस

केरल में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रोज 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना के 12,078 नए केस मिले. इस दौरान राज्य में 136 लोगों की मौत भी हुई. केरल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12581 हो गई है. 

कर्नाटक में 138 और मौतें

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3979 नए मरीज मिले हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 138 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 28.23 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 34,425 पर पहुंच गई. गुरुवार को कोरोना के 9768 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 26,78,473 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,10,523 हो गए हैं.

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं

राजस्थान में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. राज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर संतोष जताते हुए जनता से सावधानी बनाए रखने की अपील की है. राज्य में गुरवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान घातक संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 8905 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 2019 संक्रमित उपचाराधीन हैं.