Sanskar
Related News

आषाढ़ी अमावस्या के दिन करें यह उपाय, दूर होगी धन की समस्या

 

हिन्दू धर्म में आषाढ़ मास की अमावस्या का विशेष महत्व है. इस साल आषाढ़ मास की अमावस्या 9 जुलाई को है. इसे अषाढ़ी या हलहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है. इस को दिन पितरों का दिन माना जाता है. अमावस्या के दिन पितरों को तर्पण का विधान है. साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी की जाती है. कहा जाता है कि इस गीता का पाठ करने से सभी परेशानियों दूर होती हैं. इसके अलावा कुछ उपाय करने से धन से जुड़ी समस्या भी दूर होती हैं. आज आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको आषाढ़ अमावस्या पर अपनाने चाहिए.

 

घर के ईशान कोण में जलाएं दीपक

आषाढ़ अमावस्या के मौके पर आपको के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए. आपको इस दौरान एक बात ध्यान रखनी चाहिए. दीपक में रुई के बजाय लाल रंग के धागे की बत्ती बनाएं. इसके अलावा कुछ दीपक में थोड़ा केसर भी डाल दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कोई कमी नहीं होती.

 

करें महालक्ष्मी जी का पूजन

अगर आप आषाढ़ अमावस्या के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर महालक्ष्मी जी का पूजन करेंगे, तो आपकी मनोकामना पूरी हो जाएंगी. इसके लिए आपको उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके आसन पर बैठना होगा और एक चौकी पर महालक्ष्मी जी का यंत्र स्थापित करके पूजन करना होगा.

 

गरीबों को कराएं भोजन

वैसे तो आप किसी भी दिन गरीबों को भोजन कराकर पुण्य कमा सकते हैं, लेकिन अमावस्या के दिन अगर आप ऐसा करेंगे, तो आपको विशेष पुण्य लाभ मिलेगा और आपके जीवन में आने वाली परेशानी खत्म हो जाएंगी. आप गरीबों को भोजन कराने के अलावा चीटियों को आटा भी खिला सकते हैं. इससे भी आपको काफी पुण्य मिलेगा.