Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में कोरोना की दूसरी लहर में आई कमी, 24 घंटे में आए 44,291 नए मामले

 

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हुई है. लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण संकट बढ़ सकता है. क्योंकि खतरा अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार 393 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 911 मरीज की मौत हुई. जबकि, 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

8 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 23 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 42 करोड़ 70 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 7 लाख 52 हजार 950

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 98 लाख 88 हजार 284

कुल एक्टिव केस- 4 लाख 58 हजार 727

कुल मौत- 4 लाख 5 हजार 28

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए नए राहत पैकेज को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23,123 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी. इसके तहत देश के सभी जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं जैसे जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 23,123 करोड़ रुपये की एक नयी योजना 'भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज- चरण 2' को स्वीकृति दी. केंद्र सरकार इससे पहले देश भर में कोविड समर्पित अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिये 15000 करोड़ रूपये दे चुकी है.