Sanskar
Related News

Jagannath Puri Rath Yatra 2021 : आज से शुरू हो रही है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, गृह मंत्री अमित शाह ने की मंगल आरती

 
 
हिन्दी पंचाग के अनुसार आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकलती है. इस साल शुभ अवसर आज यानि 12 जुलाई सोमवार से दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथ यात्रा आज जमालपुर क्षेत्र में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से निकाली जाएगी. हालांकि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए दूसरे साल भी भगवान जगन्नाथ जी रथ यात्रा भक्तों के बिना ही निकलेगी.
 
इस खास अवसर पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की और हाथी को खाना खिलाये. रथयात्रा से पहले अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
 
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रथ यात्रा में केवल तीन रथों और दो अन्य गाड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है. इस बार रथ यात्रा के दौरान गायन मंडली, अखाड़े, हाथी या सजे हुए ट्रकों को अनुमति नहीं दी जाएगी. 'इस बार यात्रा को चार से पांच घंटे में पूरी करने की योजना बनाई गई है. रथ यात्रा के मार्ग में लोग एकत्र न हों , इसके लिए पूरे मार्ग पर सुबह से लेकर दोपहर तक कर्फ्यू लागू किया जाएगा.