114 Views
सावन के पहले सोमवार पर देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ देखने को मिली। वहीं उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर महाकाल मंदिर प्रबंधन ने सुबह 11 बजे तक के लिए प्रवेश फ्री कर दिया। हालांकि 11 बजे के बाद मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया। सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर आज शाम 4 बजे महाकाल की सवारी निकलेगी जो शाम 6 बजे वापस आएगी। ऐसे में श्रद्धालु फिर से महाकाल के दर्शन के लिए शाम 7 से 9 बजे के बीच जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सावन के पहले सोमवार पर महाकाल के दर्शन किए। बता दें, कोरोना संकट को देखते हुए मंदिर प्रंबधन ने तय किया था कि सावन महीने में प्री-बुकिंग पर सिर्फ 5000 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा लेकिन सोमवार की सुबह अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की वजह से उन पर नियंत्रण करना मुश्किल हो गया और मंदिर प्रशासन को सभी लोगों को प्रवेश देना पड़ा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर में ज्यादा भीड़ जमा न हो इसलिए मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की भी व्यवस्था की है। साथ ही यू-ट्यूब पेज पर भी महाकाल के दर्शन, आरती और सवारी का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
आपको बता दें, कि सावन के पहले सोमवार पर सुबह 3 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद भस्म आरती हुई। आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिला। भस्म आरती के दौरान सिर्फ पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में रहे। बाबा महाकाल का भांग और चंदन से श्रृंगार किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
नहीं होंगे महाकाल के दर्शन
26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त, 30 अगस्त और 06 सितंबर को महाकाल के दर्शन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्री-बुकिंग से ही होंगे। इस अवधि में 250 रुपए वाले शीघ्र दर्शन के काउंटर बंद रहेंगे।