देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 981 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 166 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, बीते दिन 17,861 ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 49 लाख 53 हजार 573 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 51 हजार 980 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 2 लाख 01 हजार 632 एक्टिव केस मौजूद हैं. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचें गए नमूनों की संख्या 58,98,35,258 हो गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
103 Views