भारत में कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को हल्का इजाफा दर्ज किया गया है. केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीत दिन देश में कोरोना के 14 हजार 623 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 197 मरीजों की मौत हुई. हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना को मात देकर 19,446 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 52 हजार 651 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 78 हजार 98 एक्टिव केस मौजूद हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल वैक्सीन की 41 लाख 36 हजार 142 डोज़ दी गईं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अबतक 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 डोज़ दी जा चुकी हैं. भारत जल्द ही वैक्सीन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाला है. बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटीस) से कहा कि वे कोविड के टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान दें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बड़ी संख्या में लाभार्थी जो पात्र हैं, उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दूसरी खुराक पर ध्यान देना चाहिए. चूंकि देश एक अरब वैक्सीन खुराक देने के करीब पहुंच चुका है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पर चर्चा की और समीक्षा की.
84 Views