मंगलवार का दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार बजरंगबली को भगवान भोलेनाथ का ग्यारहवां अवतार भी माना गया है. उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है. कहते हैं कि जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा करता है उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं. किसी व्यक्ति की कुंडली में अगर मंगल, शनि या फिर राहु-केतु का दुष्प्रभाव होता है तो मंगलवार को उसे हनुमान जी की पूजा करने की सलाह भी दी जाती है. जीवन के आने वाले संकट भी हनुमान जी की पूजा से दूर हो जाते हैं. मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ हितकारी होता है. कहते हैं कि परेशानी कितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया जाए तो बजरंगबली की उस पर विशेष कृपा होती है. इन बातों का रखें ध्यान. 1- मंगलवार का व्रत रखने वाले लोगों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. 2- इस दिन मिठाई का दान किया जाता है. अगर आप दान कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन खुद मीठा नहीं खाना चाहिए. 3- हनुमान जी की कृपा हमारे ऊपर बनी रहे इसके लिए पूजा-पाठ और हवन कराया जाता है लेकिन ध्यान रहे कि मंगलवार को हवन नहीं करवाना चाहिए. मंगलवार के दिन सिर के बाल और नाखूनों को नहीं काटना चाहिए. 4 - इस दिन लोहे के सामान नहीं खरीदना चाहिए. 5- मंगलवार के दिन खाना बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि खाना जले न क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. 6- मंगलवार को अपने पास लाल रंग का रुमाल रखना काफी शुभ माना जाता है. 7- हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
97 Views