भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के एक बार फिर मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 585 लोगों की मौत हुई. वहीं, इस दौरान 13 हजार 451 नए मामले सामने आए है. हालांकि इस बीच 14 हजार 21 लोग ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 55 हजार 653 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 62 हजार 661 एक्टिव केस मौजूद हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
159 Views