आज है नरक चतुर्दरी, जानें दीपदान का शुभ समय हम दिवाली के एक दिन के त्योहार के रूप में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली का त्योहार पांच दिनों तक रहता है. यह धनतेरस के उत्सव के साथ शुरू होता है, इसके बाद नरका चतुर्दशी दिवाली, पड़वा और भाई दूज. नरका चतुर्दशी या छोटी दिवाली को चतुर्दशी या चौदस के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान कर छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस साल हिंदू कैलेंडर में तिथियों के बढ़ने और घटने के कारण छोटी दिवाली 3 नवंबर की सुबह से 4 नवंबर की सुबह तक मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी तिथि और स्नान का शुभ मुहूर्त- इस बार छोटी दिवाली, 3 नवंबर 2021 को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 09:02 बजे से अगले दिन सुबह 06:03 बजे तक है. स्नान या अभयंगा स्नान का समय सुबह 5 बजकर 40 मिनट से 6 बजकर तीन मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि इस पवित्र स्नान से मनुष्य की आत्मा की शुद्धि होती है और मौत के बाद नरक की यातनाओं से छुटकारा मिलता है. नरक चतुर्दशी के दिन ऐसे करें दीपदान- 1. नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के नाम का एक बड़ा दीया जलाना चाहिए. 2. इस दीये को पूरे घर में घुमाएं. 3. अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख आएं. 4. घर के दूसरे सदस्य घर के अंदर ही रहें और उन्हें यह दीपक नहीं देखना चाहिए.
122 Views