भारत में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार है. हर दिन कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 10 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 392 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि बीते दिन 12 हजार 509 लोग ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 60 हजार 265 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 37 लाख 37 हजार 468 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 46 हजार 950 एक्टिव केस मौजूद हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 20 लाख 75 हजार 942 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 107 करोड़ 92 लाख 19 हजार 546 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6580 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 46 मरीजों ने दम तोड़ा. राज्य में कुल मामले 50,01,835 पहुंच गए हैं और मृतक संख्या 33,048 हो गई है. सबसे ज्यादा 878 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले. इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 791 और त्रिशूर जिले में 743 संक्रमितों की पुष्टि हुई.
103 Views