देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरवाट जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 332 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि बीते दिन कोरोना को मात देकर 11 हजार 982 लोग घर लौटें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 3 करोड़ 43 लाख 77 हजार 113 तक पहुंच गया है. वहीं कोविड-19 के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 61 हजार 389 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 37 लाख 75 हजार 086 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 40 हजार 638 एक्टिव केस मौजूद हैं. केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,404 नए मामले सामने आए और महामारी से 80 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 50,20,909 हो गए और मृतकों की संख्या 33,978 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘वर्तमान में केरल में कोविड-19 के 71,316 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से केवल 7.2 प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.’ कोविड से पीड़ित होने के बाद राज्य में अब तक कुल 49,14,993 लोग ठीक हो चुके हैं.
118 Views