Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 11 हजार 466 नए मामले, हुई 460 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को भारत में कोरोना के 11 हजार 466 नए मामला पाए गए है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 460 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 3 करोड़ 43 लाख 88 हजार 579 तक पहुंच गया है. वहीं कोविड-19 के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 61 हजार 849 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 37 लाख 87 हजार 47 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 39 हजार 683 एक्टिव केस मौजूद हैं. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. दैनिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत है, जो पिछले 37 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है, जो पिछले 47 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,37,87,047 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 109.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.