1- मध्य प्रदेश के जीवाजीगंज में स्थित कार्तिकेय मंदिर के कपाट 19 नवंबर को सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। गौर करने वाली बाति है कि यह मंदिर हर साल सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलता है। 2- वाराणसी में इस बार देव दीपावली खास होगी। इस मौके पर घाटों पर लाखें दीयों से गंगा के तट रोशन होंगे। चेत सिंह घाट पर लेजर शो के जरिए दीपावली का अनोखा नजारा दिखाया जाएगा। 3- केदारनाथ धाम का प्रसाद अब भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) प्रमाणित हो गया है। उत्तराखंड के चारों धाम में केदारनाथ पहला धाम है, जिसका भोग योजना के तहत प्रमाणीकरण हुआ है। 4- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ पूजा-अर्चना के लिए शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो गए हैं। अब भक्त यहां उनकी पूजा कर सकते हैं। 5- अमरोहा में आज से तिगरी मेले की शुरुआत हुई। 20 नवंबर तक लगने वाले मेले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। 6- मथुरा में स्थित द्वारकाधीश मंदिर और यमुना किनारे को भी तीर्थस्थलों में जल्द ही शामिल किया जा सकता है। बता दें कि अभी सिर्फ श्रीकृष्ण जन्मस्थान को ही तीर्थस्थल की गिनती में लाया जाता है।
120 Views