भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10 हजार 197 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 301 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 64 हजार 153 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 38 लाख 73 हजार 890 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक एक लाख 28 हजार 555 एक्टिव केस मौजूद हैं. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5516 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 50 लाख 71 हजार 135 पर पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 210 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36 हजार 87 हो गयी है. राज्य में कल 6,705 लोग ठीक हुये हैं, इसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 49 लाख 71 हजार 80 हो गयी हैं. प्रदेश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 63,338 पर आ गयी है.
152 Views