1- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित श्री चामुंडा मंदिर मां परिसर में रसोई का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 10 लाख रुपये की लागत आएगी। रसोई के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। 2- सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर दो महीने चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए अगले सप्ताह खोला जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन 30 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी। 3- हरिद्वार में हरकी पैड़ी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। रोपवे के बन जाने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्री केवल आठ मिनट में हरकी पैड़ी से चंडी देवी मंदिर पहुंच सकेंगे। 4- बिहार के गढ़वा में स्थित अति प्राचीन बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इसके लिए सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम स्वीकृत की जा चुकी है। 5- मध्य प्रदेश के जीवाजीगंज में स्थित कार्तिकेय मंदिर के कपाट 19 नवंबर को सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह मंदिर हर साल सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलता है। 6- मध्य प्रदेश के जीवाजीगंज में स्थित कार्तिकेय मंदिर के कपाट 19 नवंबर को सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह मंदिर हर साल सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलता है। 7- अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद अब काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने जा रहा है। 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।
111 Views