देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11 हजार 919 नए केस सामने आए हैं वहीं बीते दिन 470 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पिछले दिन कोरोना से 11 हजार 242 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की कुल संख्य 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 पहुंच गई है. कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 64 हजार 623 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 38 लाख 85 हजार 132 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 28 हजार 762 एक्टिव केस मौजूद हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 114 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 44 हजार 739 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 114 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 डोज़ दी जा चुकी हैं. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6849 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 61 लोगों की मौत हो गई, राज्य में कल 6046 लोग ठीक भी हुए हैं.
106 Views