बिहार के गढ़वा में स्थित अति प्राचीन बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम स्वीकृत की जा चुकी है। मध्य प्रदेश के जीवाजीगंज में स्थित कार्तिकेय मंदिर के कपाट 19 नवंबर को सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह मंदिर हर साल सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलता है। सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर दो महीने चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए अगले सप्ताह खोला जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन 30 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी। चारधाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान के शीतकालीन प्रवास को प्रदेश सरकार पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की योजना बना रही है। तीर्थ नगरी बटेश्वर के निकट स्थित शौरीपुर में 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की जन्मस्थली के साथ ही जैन धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल है। दिगंबर और श्वेतांबर सम्प्रदाय का यह मंदिर बेहद खूबसूरत बना है।
97 Views