देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार है. हर दिन कोविड-19 के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 11 हजार 106 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई है. हालांकि बीते दिन 12 हजार 789 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की कुल संख्य 3 करोड़ 44 लाख 89 हजार 623 पहुंच गई है. कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 65 हजार 082 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 38 लाख 97 हजार 921 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 26 हजार 620 एक्टिव केस मौजूद हैं. केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,111 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,84,095 हो गई. इसके अलावा 372 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 36,847 तक पहुंच गई है. बुधवार से 7,202 और लोगों के संक्रमण से उबरने के साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 49,84,328 हो गई. बीते 24 घंटे में 66,693 नमूनों की जांच की गई.
96 Views