1- बिहार के आरा में स्थित देव वरुणार्क मंदिर और तालाब का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह मंदिर द्वापर युग में बनावाए गए थे। 2- ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर ममलेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था पूर्ववत शुरू कर दी गई है। कोरोना काल के चलते बंद यह व्यवस्था करीब दो साल बाद फिर लागू होने से श्रद्धालु चांदी वाले गेट से प्रवेश कर गर्भगृह में दर्शन कर रहे हैं। 3- हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुरी स्थित विश्व विख्यात जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर श्री श्री जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है। ओडिशा से विशेष तौर पर बुलाए गए कारीगरों ने चार साल में इस मंदिर को बनाकर तैयार किया है। 4- कैंची धाम आश्रम का महाप्रसाद मालपुआ भी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से प्रमाणित होगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रमाणीकरण की पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद महाप्रसाद को प्रमाणित करेगा। 5- पटना के डुमरांव में स्थित कंजियां की ठाकुर जी के मंदिर में आज वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं मंदिर प्रबंधन द्वारा लक्ष्मी-नारायण साप्ताहिक यज्ञ का भी आयोजन शुरू हो चुका है। 6- कल से बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा भी संपन्न हो जाएगी। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया पंच पूजाओं के साथ शुरू हो गई है।
108 Views