देश में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 10 हजार के पार बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के 10 हजार 302 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 267 लोगों की मौत हो हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की कुल संख्य 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 पहुंच गई है. कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 65 हजार 349 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 39 लाख 09 हजार 708 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 24 हजार 868 एक्टिव केस मौजूद हैं. केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,754 नए मामले सामने आने संक्रमितों की संख्या 50,89,849 हो गयी जबकि 49 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 37,051 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1109 नए मामले एर्णाकुलम से सामने आए हैं. तिरुवनंतपुरम में 929 और कोझिकोड 600 नये रोगियों का पता चला. विभाग के अनुसार शुक्रवार को 6489 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अबतक 49,90,817मरीज ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को जितने नये मरीज सामने आये, उससे ज्यादा मरीज ठीक हुए.
98 Views