Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : फिर एक बार कोरोना के नए मामलों आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में आए 8 हजार 488 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को भारत में कोविड-19 के 8 हजार 488 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि बीते दिन 249 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 12 हजार 510 ठीक हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस की कुल संख्य 3 करोड़ 45 लाख 18 हजार 901 पहुंच गई है. कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 65 हजार 911 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 18 हजार 443 एक्टिव केस मौजूद हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने जानकारी दी है कि 21 नवंबर तक पूरे देश में कोरोना के 63 करोड़ 25 लाख 24 हजार 259 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से कल 7 लाख 83 हजार567 सैंपल की जांच की गई. केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 5,080 नए मरीज मिले और 196 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले 50,89,175 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 37,495 हो गई है. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शनिवार से 7,908 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 50,04,786 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 58,088 रह गई है.