देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 7,579 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 236 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले दिन कोरोना से 12 हजार 202 लोग ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 66 हजार 147 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 39 लाख 46 हजार 749 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 13 हजार 584 एक्टिव केस मौजूद हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने जानकारी दी है कि 22 नवंबर तक पूरे देश में COVID19 के 63 करोड़ 34 लाख 89 हजार 239 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से कल 9 लाख 64 हजार 980 सैंपल की जांच की गई. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
107 Views