देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 283 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को 437 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि बीते दिन कोरोना से 10 हजार 949 लोग ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 66 हजार 584 पहुंच गई है. भारत में अब तक 3 करोड़ 39 लाख 57 हजार 698 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 11 हजार 481 एक्टिव केस मौजूद हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 118 करोड 44 लाख 23 हजर 573 खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं 3 करोड़ 39 लाख 57 हजार 698 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी लोग टीका की दोनों खुराक लगवा लें. इसके लिए सरकार कई माध्यम से लोगों को जागरुक करने की कोशिश में जुटी हुई है.
104 Views