1- कल से मुंबई में आरंभ हुई गीता जीवन संहिता अष्टमपुष्प कथा। 29 नवंबर तक चलने वाली कथा में पूज्य भूपेन्द्रभाई पंड्या जी लोगों को धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने का करेंगे प्रयास। 2- बिहार के आरा में स्थित देव वरुणार्क मंदिर और तालाब का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह मंदिर द्वापर युग में बनावाए गए थे। 3- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित श्री चामुंडा मंदिर मां परिसर में रसोई का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 10 लाख रुपये की लागत आएगी। रसोई के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। 4- गया के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा अब और सख्त कर दी गई है। इसकी सुरक्षा अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कर रही है । इसके लिए गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 5- मिस्र की राजधानी काहिरा में 4500 साल पुराना सूर्य मंदिर मिला है। पुरातत्वविदों के अनुसार यह अबतक की सबसे बड़ी खोज है। ऐसा माना जाता है कि यह छह सूर्य मंदिरों में से एक है। 6- राउरकेला के पानपोष रोड स्थित तारिणी माता मंदिर के प्रसाद को एक नई पहचान मिली है। प्रसाद की तैयारी में पारदर्शिता और शुद्धता के लिए भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा भोग प्रमाणपत्र दिया गया है।
115 Views