Sanskar
Related News

यहां पढ़िए धर्म और अध्यात्म से जुड़ी टॉप खबरें एक साथ

1- काशी विश्वनाथ की तर्ज पर 331 करोड़ रुपये की लागत से विंध्य कारिडोर का निर्माण होना है। नवंबर तक सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। दिसंबर के प्रथम सप्ताह से कारिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 2- पीएम नरेंद्र मोदी रवियोग में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का करेंगे लोकार्पण। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के लोकार्पण की तिथि तय हो गई है। 13 दिसंबर को ही लोकार्पण होगा। 3- उत्तराखण्ड में चारों धामों के कपाट बंद होने और देव डोलियों के शीतकालीन गददीस्थल में विराजमान होने के बाद शीतकालीन यात्रा का भी विधिवत आगाज हो गया है। अब देश-विदेश के भक्त शीतकालीन मंदिरों में आकार अपने आराध्य के दर्शन कर सकते हैं 4- कामाख्या धाम को अयोध्या धाम के उपनगर की पहचान दिलाने की तैयारी है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग सड़क का निर्माण करा रहा है। यह सड़क मवई चौराहा से सीधे कामाख्या भवानी मंदिर को जोड़ेगी। 5- वायु प्रदूशण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत सड़कों पर करीब 1,000 पर्यावरण बसें, चलेंगी। 6- 2 दिसंबर से पुराण मनीषी परम पूज्य आचार्य प्रवर श्री कौशिक जी महाराज नजफगढ़, दिल्ली में करेंगे ऋषि विज्ञान कथा। आप सुबह 9ः30 बजे से सत्संग चैनल पर कथा का प्रसारण देख सकते हैं।