Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 8 हजार 318 नए मामले, हुई 465 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है. हर दिन कोरोना की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 8 हजार 318 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 465 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं इस दौरान 10 हजार 967 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 7 हजार 19 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 67 हजार 933 पहुंच चुकी है. देश में इससे पहले, 24 नवंबर को 9119 नए केस आए थे तो वहीं 23 नवंबर को 9283 नए केस, 22 नवंबर को 7579 नए केस, 21 नवंबर को 8,488 नए केस और 20 नवंबर को 10 हजार 488 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं देश में अभी तक 1 लाख 9 हजार 940 एक्टिव केस मौजूद हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में अब तक 121.06 करोड़ लोगों को वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 90.27 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अब तक करीब 63.59 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.50 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.