राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को यहां 34 नए मामले सामने आए वहीं एक मरीज की कोरोना महामारी की चपेट में आने से मौत भी हो गई. राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के 285 एक्टिव केस हैं. दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रीन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली में ये कोरोना की स्थिति सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.08 प्रतिशत हो गई, जबकि रविवार को यह 0.06 प्रतिशत थी. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 थी. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब तक कुल 14 लाख 40 हजार 900 केस आ चुके हैं. जिसमें से 14 लाख 15 हजार 517 मरीज इस खतरनाक बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 25,098 लोग इससे अपनी जान गंवा बैठे हैं. अभी दिल्ली में कोरोना के 285 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 128 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं. यहां अभी कुल 105 कंटेनमेंट जोन हैं. कोरोना का जो सबसे ताजा वैरिएंट अफ्रीका में मिला है... ओमिक्रोन.. उससे लोग फिर से दहशत में आ गए हैं, WHO ने इसके लिए चेतावनी जारी कर दिया है, माना जा रहा है कि ओमिक्रोन वैरिएंट वाला कोरोना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, दुनिया के कई देशों ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं, कुछ देशों ने तो लॉकडाउन लगा दिया है..
130 Views