भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हर दिन कोरोना की रफ्तार में तेजी दर्ज की जा रही है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देशभर में आज करीब 9 हजार नए कोरोना केस मिले. इसके साथ ही 267 मरीजों की मौत हो गई जबकि 10 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को मद्देनजर रखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,954 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,96,776 हुई जबकि 267 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 69 हजार 247 तक पहुंच गई. देश भर में अभी तक कुल 3,40,28,506 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में तेजी से वैक्सीनेशन जारी भारत सरकार के वेबसाइट कोविन के अनुसार, देश भर में बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 124.16 करोड़ से ज्यादा (1,24,16,32,545) हो गया, इसमें से 79.06 करोड़ से ज्यादा (79,06,62,890) पहली डोज दी गईं जबकि 45.09 करोड़ से ज्यादा (45,09,69,655) दूसरी डोज लोगों को लगाई गई.
100 Views