भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,495 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 434 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. देश में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7495 नए केस सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 78 हजार 190 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 77 हजार 759 पहुंच चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 6 हजार 960 रिकवरी हुई, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 8 हजार 926 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस खतरनाक और तेजी से फैल रहे वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिसमस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और साथ ही मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है. भारत में ओमिक्रोन के केस कुल केस – 236 कुल रिकवरी – 104 राज्यों में फैला – 16
114 Views