1. जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर परिसर में बरसों से दुकानें चला रहे दुकानदारों को परिसर से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम के हवामहल जोन ने गौरांग महाप्रभु मंदिर के पास बनाई दुकानों में इन दुकानदारों को शिफ्ट करेगा। 2. काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर ही श्री महाकालेश्वर मंदिर को संवारा जा रहा है। आने वाले दिनों में महाकाल मंदिर का परिक्षेत्र बढ़कर आठ गुना हो जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में 900 मीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। 3. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद भक्तों को इंदौर हवाई अड्डे और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 4. उत्तराखंड के टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरि धाम अब बिजली की रोशनी से पूरी तरह से जगमग रहेगा। करालीगेट से भैरव मंदिर तक विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। 5. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा द्वार से बाबा का दर्शन करने के लिए 2 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। काम पूरा होने के बाद ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर सीधे गर्भगृह में आकर बाबा का अभिषेक कर सकेंगे। 6. सिक्किम के बराग में 100 करोड़ रुपए की लागत से जल्द होगा राम धाम का निर्माण। पर्यटन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। 7. केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद अत्यधिक ठंड बढ़ गई है जिस कारण धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है।
103 Views