1. केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद अत्यधिक ठंड बढ़ गई है जिस कारण धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है। 2. विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाकर आने की अपील की जा रही है। 3. महाकाल के प्रसाद के लिए अब श्रद्धालुओं को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। प्रसाद बनाने में उपयोग होने वाले कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। 4. गोरखपुर में जनवरी में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले में अस्थाई अस्पताल खोले जाएंगे और लोगों का टीकाकरण भी किया जाएगा। 5. दमोह के कुंडलपुर में भव्य जैन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल इस मंदिर को सबसे ऊंचाई पर बनने वाला दुनिया का पहला जैन मंदिर माना गया है। अगले साल फरवरी-मार्च में मंदिर का लोकार्पण किया जा सकता है। 6. श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में बदलेगी पुरानी व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट को घाटे से बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू किया गया है न्यास के अधीन दुकानों के किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है साथ ही शादी समारोह के लिए अब 2100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। 7. अयोध्या श्री राम मंदिर के गर्भगृह के लिए अब नए सिरे से पत्थरों की तराशी का कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व गर्भगृह के लिए तराशे गए करीब 40 हजार घनफुट पत्थरों का प्रयोग अब दूसरी मंजिल के लिए किया जाएगा। 8. नए साल पर वृंदावन में होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। 2 जनवरी तक बड़े और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
105 Views