Sanskar
Related News

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 13 हजार नए केस, 30% बढ़े कोरोना के मामले

दुनिया भर में अब तक 28.49 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3.48 करोड़ लोग भारत से हैं. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. जिसके कारण लोगों की टेंशन बढ़ती जा रही हैं. एक दिन में कोरोना के मामले 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 केस थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,154 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए. और 268 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई. वहीं ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों में फैल चुका है. दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 3,48,22,040 है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 80 हजार 860 पहुंच चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, 7,486 कोरोना के मरीजों की रिकवरी हुई, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार 778 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस 82,402 हो गए हैं. जिनका इलाज अभी चल रहा है. कोरोना के कुल मामले - 3 करोड 48 लाख 22 हजार कुल डिस्चार्ज – 3,42,58,778 एक्टिव केस – 82,402 कुल मौत – 80,860 कुल टीकाकरण – 143,83,22 देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है. एक्टिव केस 0.24 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 35वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं.