देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 775 नए केस सामने आए हैं. वहीं 406 लोगों की मौत भी हो गई है देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1431 लोग संक्रमित हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 4 हजार 781 हो गई है, वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 489 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल कोरोना के 8949 मरीजों की रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 75 हजार 312 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 1431 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 23 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रोन से 454, दिल्ली में 351 और तमिलनाडु में 118 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
112 Views