Sanskar
Related News

Coronavirus Cases Update: देश में आ गई तीसरी लहर ?, पिछले 24 घंटों में आए 33,750 नए मामले

देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को भारत में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 123 लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10 हजार 846 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है. अच्छी बात ये है कि इनमें से 639 लोग ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या 4 लाख 81 हजार 893 पहुंच चुकी है. जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 हो चुकी है. वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 582 हो चुकी है. जबकि, देश में अब तक 145 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुकी है. महाराष्ट्र में एक बार फिर सबसे तेजी के साथ कोरोना फैलता जा रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 हजार 877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हजार 707 अधिक हैं. इसके साथ ही, ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में 9 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार 542 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 11 हजार 877 मामलों में से 7 हजार 792 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए.